To Read 6 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Clic Here
Om Shanti
07.02.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … बच्चे, अब अपनी देह से ममत्व मत रखो, यह बिल्कुल जड़जड़ीभूत तन है। बस आप निमित्त बन इसकी संभाल करो, परन्तु इसमें फँसो मत। स्वयं को 100% बन्धनमुक्त बनाओ…।
• किसी भी स्थूल धरणाओं के लिए भी ज्यादा rigid मत बनो।
• सूक्ष्म धारणाओं की तरफ ध्यान दो … अर्थात् स्वयं के स्वभाव-संस्कार को परिवर्तन करो।
आप बच्चों को 100% बाप की याद में अर्थात् किसी-न-किसी विधि द्वारा बाप के संग का अनुभव करने का पुरूषार्थ करना है…।
आप बच्चों को हठयोगी नहीं, सहजयोगी बनना है।
• सहजयोगी आत्मा ही हल्की और खुश रह सकती है।
• सहजयोगी अर्थात् बाप की याद में, बाप से रूह-रिहान में, या बाप को संग रखने में खुशी का अनुभव करना…।
बस आपका यही attention रहे कि मैं बाप की श्रीमत् प्रमाण अर्थात् मेरी मन्सा-वाचा-कर्मणा बाप की श्रीमत् प्रमाण है…?
जितना आप बाप की श्रीमत् प्रमाण चलोगे उतना ही आपको double light और हल्केपन का अनुभव होगा।
बस इसके लिए knowledgeful बनना है।
Knowledgeful आत्मा ही powerful बन सकती है और धारणा स्वरूप भी…।
बस आपका 100% attention केवल स्वयं पर होना चाहिए … कोई आत्मा कुछ भी बोल रही है या कर रही है, उसे आप बाप हवाले कर दो या फिर बाप की श्रीमत् प्रमाण उसके साथ loveful और lawful होकर चलो … परन्तु आप बच्चों की भावना अर्थात् intention उनके प्रति बहुत शुभ और कल्याण की होनी चाहिए…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |