To Read 23 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
24.02.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … बच्चे, इस ब्राह्मण जीवन में balance की अत्यधिक आवश्यकता है, क्योंकि लौकिक में रहते अलौकिक जीवन जीना, यह एक knowledgeful आत्मा अर्थात् बुद्धिमान आत्मा ही knowledgeful हो सकती है … और पूर्ण रीति balance बना, अलौकिक जीवन जीते लौकिक सम्बन्धों को ठीक रीति निभा सकती है … और इसी के लिए गुणों और शक्तियों की ज़रूरत है…।
देखो बच्चे, आप हो प्रवृति मार्ग वाले, पवित्र गृहस्थ आश्रम वाले … और आपको अपने कर्म व्यवहार और अपने बोल से ही प्रत्यक्ष होना है।
इसलिए स्वयं पर full attention रखनी है।
दिनचर्या के हर कर्म में, बोल में balance बनाकर चलो, जिससे ना तो आप disturb होंगे और ना ही अन्य…।
देखो बच्चे, इस drama में हर आत्मा का part अर्थात् स्व-स्थिति, परिस्थिति, ज्ञान, योग, प्राप्तियाँ अपनी-अपनी है … एक की ना मिलें दूसरे से…।
इसलिए अपना सब कुछ बाप को समर्पण कर, knowledgeful बन, आगे से आगे बढ़ो…।
यदि कहीं भी मूँझते हो तो आपस में रूह-रिहान कर स्वयं को ठीक करो … अन्यथा भारी हो जाओगे, फिर उड़ना मुश्किल हो जायेगा…!
बस बच्चे, बाप (परमात्मा शिव) पर निश्चय और स्वयं के part पर निश्चय रख आगे से आगे बढ़ो।
आपके हर कदम में बाप की श्रीमत समाई हुई होनी चाहिए … क्योंकि खेल एक second में ही परिवर्तन हो जायेगा … फिर आप कुछ नहीं कर पाओगे … जो करना है अभी-अभी कर लो, फिर ना ही बाप मिलेगा और ना ही यह ऊँच भाग्य बनाने की विधि…।
अभी-अभी कर लो, अन्यथा कभी भी नहीं…! अर्थात् कल्प-कल्प की यहीं नूँध हो जायेगी…।
बस, बाप की अंगुली पकड़ चलते चलो, समय आते ही बाप अपनी गोदी में बिठा, ऊपर बिठा लेगा…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |