To Read 17 January Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
18.01.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं कि … बच्चे, बाप के लिए गीत गाते हैं … ‘‘किन शब्दों में आपका धन्यवाद करूँ…’’
देखो बच्चे, धन्यवाद करना अर्थात बाप पर 100% निश्चय रख, बाप की हर श्रीमत का समय अनुसार पालन कर अर्थात् ज्ञान-युक्त और योग-युक्त बन … बाप-समान बन … विश्व-कल्याण के कार्य को सम्पन्न करना।
बाप की उम्मीदों को अब पूरा करो। स्वयं में परिवर्तन करो…।
सारे विश्व की आत्मायें प्यासी नज़र से आप बच्चों को देख रही है कि कब हमारे इष्ट देव आयेंगे और हमारा कल्याण कर हमें घर (परमधाम) का रास्ता बतायेंगे। अब इसी स्मृति में रहो। यही बाप के प्यार का return है।
बाप के प्यार का return अर्थात् असोचता … हल्का … बेफिक्र … खुश।
चाहे कुछ भी हो इतना अटूट निश्चय – मेरे साथ परमात्मा बाप है … मेरा कोई बाल बाँका भी नहीं कर सकता…।
साथ ही साथ अपनी विजय पर भी 100% निश्चय रख अपनी मंज़िल पर पहुँचो।
यही है बाप का धन्यवाद करना…।
जब आपकी दिनचर्या बाप की श्रीमत के according होती है, तो परमात्मा बाप भी सूक्ष्म रूप से आपको अपनी बाहों में समा लेते हैं।
देखो, बाप को अपने आज्ञाकारी बच्चे बहुत प्यारे है। बाप भी अपनी नज़र ऐसे बच्चों से हटाता नहीं। हर पल बच्चों के संग रह बच्चों को सहयोग देता है…।
इतनी ऊँची दृष्टि से आप स्वयं को देखो। दुनिया का रचयिता स्वयं आ गया … मेरी पुकार सुन, मेरा साथी बन गया…, और क्या चाहिए…!
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |