To Read 16 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
17.02.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … बच्चे, ऐसे अनुभव करो कि जैसे एक बहुत powerful light विश्व globe की तरफ बहुत तेज़ी से आ रही है।
बच्चे, यह पवित्रता की light है … जिसके धरती पर आने पर सभी विकारों का नाश हो जायेगा और पवित्र दुनिया की स्थापना हो जायेगी…।
देखो बच्चे, धरती की सफाई हो रही है … इसलिए, तमोप्रधानता अति में दिखाई दे रही है, परन्तु यह अन्त की निशानी है।
अब वो समय है जब अन्त भी अति में है … अर्थात् अब कल्प की बिल्कुल अन्तिम घड़ियाँ चल रही है, जिसमें सभी आत्माओं की सफाई हो रही है…।
और इस समय जो-जो आत्मायें इन विकारों से सुख और खुशी की minor सी भी अनुभूति कर रहे हैं, तो उन आत्माओं को भी दुःख की भासना आयेगी … अर्थात् जितना इन विकारों से सुख का अनुभव कर रहे हैं, उससे पदमगुणा ज्यादा दुःख का अनुभव करेंगे…!
और दूसरी तरफ आप आत्मायें, जोकि बाप-समान बनने का पुरूषार्थ कर रहे हो, वो बहुत ही जल्द नम्बरवार पुरूषार्थ अनुसार बाप-समान बन जायेंगे…।
देखो, यह बाप पारलौकिक बाप है … जो अति सूक्ष्म से सूक्ष्म परन्तु साथ ही साथ सर्वशक्तिमान् है…।
तो बाप आप बच्चों में ऐसी शक्ति भर देगा जिससे आप सहज ही इस कलियुगी दुनिया से न्यारे हो बाप-समान स्थिति का अनुभव करोगे…।
बस बच्चे, सबकुछ भूल एक परमात्म प्यार में खो जाओ … समा जाओ…, बस और कुछ नहीं करना। बार-बार परमात्मा की गोद में जाकर बैठ जाओ।
आप सम्पन्न्ता के बिल्कुल नज़दीक हो, इसलिए ज्यादा सोचो मत…। बस बाबा के प्यार में खोये रहो…।
यह परमात्म प्यार ही न्यारापन लायेगा…।
कुछ भी हो जाये … चाहे किसी से, चाहे स्वयं से, वो सब कुछ बाप (परमात्मा पिता) को सुना बाप की गोद में समा जाओ…।
प्रेम करो परमात्मा से, प्रेम ही सुख का सार है…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |