To Read 11 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
12.02.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … देखो बच्चे, यह पढ़ाई ही स्व-परिवर्तन की है।
यह जो मन है ना, यही बस आपका है और सब तो पराया है … और मन का प्रभाव ही इन (तन, धन, जन) सब चीज़ों पर पड़ेगा…।
और बाबा ने देखा है कि पहले से सबकुछ परिवर्तन हुआ है, और आप स्व की checking, स्व कर सकते हो।
लौकिक में भी कोई भी बड़ी seat अर्थात् कोई भी बड़े पद के लिए बड़ा इम्तहान pass करना पड़ता है और last paper सबसे difficult होता है, परन्तु एक intelligent बच्चे के लिए अर्थात् जिसने अपना समय अपनी पढ़ाई में लगाया है, वो easily final paper में भी pass हो जाता है।
इसी तरह, जो बच्चा अभी बाप की श्रीमत प्रमाण चल रहा है … वो अवश्य ही बहुत जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा, वो भी बहुत सहज रीति।
बस बच्चे, आप अपनी checking करते रहो कि आपका मन कितना हल्का और खुश रहता है…?
जितनी जल्दी आप किसी भी बड़ी से बड़ी बात को बिन्दी लगा देते हो और जब आप सदा हल्के और खुश रहते हो, तो आप समझना कि बस अब एक कदम ही तो रह गया है…!
और देखो paper तो अन्त तक आयेंगे…।
प्रकृति के पाँचों तत्व और पाँचों विकार भिन्न-भिन्न रूप से अर्थात् नये-नये रूप से आपका paper ले अर्थात् आपको सम्पन्न बनाने आयेंगे। जब आप विजयी बन जाओगे, तो आप बच्चों के आगे यह समर्पण हो जायेंगे … और यह ही तत्व और विकार positive रूप से आपके सहयोगी बनेंगे।
बस, अभी आप स्व पर attention रखो…।
देखो बच्चे, आप कर्म क्षेत्र पर हो, तो आप बच्चों को कर्म तो करना ही है अर्थात् कर्म में मन-बुद्धि को लगाना ही पड़ता है … परन्तु आप checking रखो कि;
• कहीं भी आपको कोई खिंचावट तो नहीं है…?
• सबकुछ करते हल्के रहते हो क्या…?
अभी तक आप पुरूषार्थ कर बाप (परमात्मा शिव) को अपने संग रख रहे थे … परन्तु अब आपकी natural nature बनती जा रही है, बाप को संग रखने की…।
और यदि आप हल्के और खुश रहते हो, तो आप परमात्मा बाप के संग भी हो और बाप-समान भी…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |