To Read 7 May Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
08.05.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बाबा ने पूछा…
बच्चे, किसकी याद में बैठे हो…? (बच्चों ने कहा … बाबा आपकी…।)
तो बाबा ने कहा, बच्चे याद के साथ-साथ बाप (परमात्मा पिता) के संग होने का भी अनुभव कर रहे हो…? अर्थात् आप महसूस कर रहे हो कि बाप आपके साथ ही बैठा है…!
(बच्चों ने कहा … जी बाबा)
तो बाबा ने कहा, बस बच्चे इसी तरह बाप के साथ का अनुभव करना है … याद तो उसे किया जाता है जो दूर है, परन्तु संग रहने वाले की याद तो अन्दर समाई रहती है ।
जिस तरह एक माँ के अन्दर एक बच्चे की याद समाई रहती है। कोई भी काम करते उसका 100% ध्यान अपने बच्चे की तरफ ही रहता है। इसी तरह आपको हर कार्य करना है।
बस हर पल, हर कार्य बाप के संग रहकर करना है। बाप का साथ आपको हर कार्य में सफलता दिलायेगा … आप खुश और हल्के रहोगे।
बस हर बच्चा अब समय प्रमाण बाप की याद में समाया रहे। इसके लिए स्वयं पर 100% attention रखो … check कर change करते जाओ।
स्व-परिवर्तन से ही विश्व-परिवर्तन होगा।
बच्चे, हर कार्य करते बिल्कुल हल्का रहना है। बस आप बार-बार रूहानी drill करो, निश्चिंत और हल्के रहो। अब जबकी खुद भगवान आपका बाप बनकर आ गया तो फिर आपकी स्थिति कितनी wonderful होनी चाहिए…!
बस आपको बिल्कुल हल्के रहना है और जब बाप आप बच्चों को हल्का और खुश देखता है तो आपको अपनी बांहों में समा ऊपर बिठा लेता है…।
बस अब आप सबको निश्चिंत रहना है। निश्चिंत आत्मा ही हल्की रह सकती है।
बाबा ने देखा है कि बच्चों में काफी परिवर्तन आ चुका है … बस minor सा ही रह गया है और वो परिवर्तन भी बहुत जल्द हो जायेगा। बस आप बाप की बांहों में समाये रहो…।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |
nti
Om Shanti