To Read 6 July Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
07.07.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बच्चे, आपको बाप (परमात्मा पिता) की हर समझानी का बहुत महत्व रखना है।
बाहर के शोर से disturb नहीं होना।
यह सब तो होगा ही, इसलिए जब आप मेरे प्यार में मस्त हो जाओगे तब इन सब बातों का आप पर कोई effect नहीं आएगा…।
देखो बच्चे…, अन्त का समय होने के कारण आपके 63 जन्मों के संस्कार भी बाहर आयेंगे … परन्तु आपको घबराना नहीं है…।
जैसे-जैसे आप अपनी seat पर set होते जाओगे तो यह संस्कार बहुत हल्के रूप में आयेंगे…।
अब भी यह संस्कार बाहर निकलने है परन्तु आपने क्या, क्यों ना कर, अपना समय व्यर्थ ना गँवा, बहुत हल्के रह इन्हें cross करना है और तुरन्त अपनी seat पर set हो, बाप के साथ combined हो जाना है … attention और अभ्यास से आप जल्दी ही बाप-समान बन जाओगे…।
इसलिए आप अपना 100% दो और शिवबाबा आपको आप-सामान बना लेगा…।
इसलिए बच्चे, अलबेलेपन के संस्कार को त्याग कर अपने पुरूषार्थ को बढ़ाते चलो…। बाप भी आपके इंतज़ार में ही है…।
तो बच्चे, अब love and light के साथ-साथ पवित्रता पर भी full attention रखो…।
सभी बच्चे अपने-अपने पुरूषार्थ में लगे हुए हैं और लग्न भी एक ही है कि जैसे बाबा कहें, वैसे ही करना है…, फिर भी नम्बरवार हैं, क्योंकि बुद्धि से बाप की श्रीमत की acceptance नम्बरवार है…।
जिस बात को बुद्धि 100% स्वीकार कर लेती है, उसे तो वो परिवर्तन कर लेती है … चाहे थोड़ा-सा समय लगें…।
परन्तु जिस संस्कार को, कमी को, हिसाब-किताब को accept करने में percentage बना लेती है, उसे फिर finish करने में भी percentage बन जाती है…, जिस कारण माला नम्बरवार बनती है…।
इसलिए बच्चे, बाप की हर श्रीमत को बुद्धि से 100% स्वीकार कर स्वयं को change कर लो, नहीं तो बाप को परिवर्तन करना पड़ेगा, जिससे number भी पीछे होगा और पश्चताप की भी भासना होगी…।
इसलिए बच्चे, अब बाप के प्यार में समा जाओ … खो जाओ … तो स्वयं को परिवर्तन करना भी सहज हो जायेगा…।
बाप (परमात्मा पिता) के प्यार में खोये रहना अर्थात् अपना 100% बाप के आगे समर्पण कर देना…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |