To Read 4 June Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
05.06.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बाबा ने कहा … बच्चे, स्वयं को light समझ मुझ Supreme light को याद करो…।
बस यही है अन्तिम पढ़ाई और सारी पढ़ाई का सार भी…।
जितना आप स्वयं को light अनुभव करते जाओगे, उतना ही आपको अपने पुरूषार्थ की प्रालब्ध अर्थात् प्राप्तियाँ मिलनी शुरू हो जायेगी…।
स्थूल और सूक्ष्म, हर रूप से सिद्धि स्वरूप बन जाओगे।
बस love & light का अभ्यास करते चले जाओ, फिर शुरू होगी कमाल पर कमाल … (love & light का अभ्यास अर्थात् मैं एक point of light, Supreme point of light के नीचे, प्रेम स्वरूप बैठा हूँ…)
यह अभ्यास भी वहीं आत्मा सही रीति कर पायेगी जिसने अभी तक बाप की श्रीमत को 100% follow किया होगा…, और उसके लिए यह पुरूषार्थ बहुत सहज भी है और मंज़िल भी बिल्कुल समीप…।
देखो बच्चे, जब अब बाप (परमात्मा पिता) direct पढ़ाने के लिये आ गया है तो समय से पहले बनना तो सभी को पड़ेगा ही, चाहे तो स्वयं के पुरूषार्थ से बनो, जोकि सबसे सहज रास्ता है अन्यथा बाप स्वयं बनायेगा, जिससे आपका पद भी पीछे हो जायेगा और सज़ाओं का भी अनुभव होगा…।
इसलिए समय के महत्व को समझ स्वयं ही स्वयं को तैयार करो…। बहुत जल्द से जल्द प्राप्ति स्वरूप बच्चों को देख कई बच्चों का पश्चाताप शुरू हो जायेगा … अर्थात् वो अनुभव करेंगे कि कर तो मैं भी सकता था क्योंकि बहुत ही सहज था…, परन्तु अलबेलेपन के संस्कार ने मुझे कल्प-कल्प के लिए पीछे कर दिया…!
और अब पूरा कल्प मेरा part मुख्य actor या actress में नहीं होगा…।
इसलिए बच्चे अभी भी समय है, पुरूषार्थ कर कुछ तो अपना number आगे कर लो…।
बस सच्चाई और सफाई के साथ स्वयं के संस्कारों को परिवर्तन कर बाप की श्रीमत प्रमाण चलते जाओ…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |