To Read 3 July Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
04.07.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बाबा ने कहा…
बच्चे, बाप को आप बच्चों से भी ज़्यादा जल्दी है, आपको आपकी seat पर set कर, अपना सारा कार्य finish कर, घर (परमधाम) जाने की…।
शिव बाप है इस drama का रचयिता … उसे पता है drama किस रीति और कितना चल सकता है…।
देखो बच्चे, हर कार्य की एक limit होती है।
इसी तरह आत्मा, परमात्मा और drama के चलने की भी एक fix period है…।
इसलिए आप बाप पर और अपने part पर निश्चय रखो। बाप समय से पहले ही आप बच्चों को तैयार कर, आप सबको आपकी मंज़िल तक पहुंचाएगा।
यह ज़िम्मेवारी आपके साथ-साथ बाप की भी है…।
बस आप सब तो वैसे ही करते जाओ, जैसे बाप कहें … अर्थात योग के साथ-साथ अपने हर कर्म पर attention रखो … आपका हर कर्म, हर संकल्प बाप-समान हो…।
बस अलबेले मत बनना … बस धीरज रख, बाप पर निश्चय रख, आगे बढ़ना…।
फिर बाबा सारा कार्य समय से पहले सम्पन्न कर सभी आत्माओं का भी कल्याण कर घर जायेगा…।
इसलिए बच्चे, धैर्यतापूर्वक love and light का अभ्यास करते रहो। आपका यही अभ्यास full speed से अपना कार्य कर रहा है।
बस आप attention दे धैर्यतापूर्वक करते रहो…।
जैसे जब तक train station पर नहीं आती, तब तक यात्री उस train का धैर्यतापूर्वक इंतज़ार करता है क्योंकि उसे पता नहीं चलता कि train किस speed से उसके पास पहुँच रही है…।
इसी तरह यह परिवर्तन रूपी train बहुत speed से आपके पास पहुँच रही है … और अचानक ही आकर खड़ी हो जाएगी…।
आपका attention और अभ्यास ही इसकी speed है और सब कुछ गुप्त होने के कारण इसके पहुंचने की announcement भी आपको गुप्त ही feel होगी।
बस निश्चय रखो कि train पहुँची की पहुँची…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |