To Read 3 August Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
04.08.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
आज बच्चों ने बाबा से पूछा…
बाबा, oneness का अर्थ क्या है…?
तो बाबा ने कहा oneness – का अर्थ है एक समान … अर्थात् आपका व्यवहार स्वयं के साथ और सभी आत्माओं के साथ एक समान हो…।
जब जीव आत्मा अज्ञानी होती है तो स्वयं को तो श्रेष्ठ समझ या स्वयं से अत्यधिक प्यार करने के कारण कोई गलती होने पर दूसरे को दोषी ठहरा देती है और दूसरों को जल्दी से क्षमा भी नहीं कर पाती…!
और जब ज्ञानवान बन जाती है, तो दूसरों को तो क्षमा करना चाहती है परन्तु स्वयं की गलती का मनन कर लेती है, जिस कारण गलती संकल्पों में चली जाती है…!
परन्तु बच्चे, 100% balance चाहिए … अर्थात् कोई बात भी हो जायें, उसे बाहर की समझ उसे झट से बाहर ही साफ कर अपनी स्थिति में स्थित हो जाना चाहिए … क्योंकि यह अन्तिम समय तमोप्रधानता का चल रहा है, जहाँ गलती होना स्वाभाविक है…।
बस उसे झट बिन्दु लगा, अपने ऊँचे स्वमान में स्थित होना ही high vibration में स्थित होना है…।
देखो बच्चे, बाबा (परमात्मा पिता) को इस दुनिया में अमीर-गरीब … सुन्दर-कुरूप … मेरा-तेरा कुछ दिखाई नहीं देता…।
बस बाप को तो आत्माओं की capability नज़र आती है … अर्थात् किस आत्मा में कितनी चमक है और वो कितना अपना भाग्य बना पायेगी…!
जिस कारण बाबा सभी आत्माओं पर एक समान रहम और कल्याण करता है, किन्तु योग्य आत्माओं को समझानी दे स्वयं के समान बना, स्वयं के समीप ले आता है…।
अब आप बच्चों का भी बाप-समान व्यवहार कहो, शुभ भावना, शुभ कामना होनी चाहिए।
बस बच्चे, अब तो आप बच्चे बाप-समान 100% seat पर set होने ही वाले हो और बाप को तो परिवर्तन भी नज़दीक ही दिख रहा है।
वैसे भी जो date fix हो चुकी है उससे पहले ही सारी तैयारी हो जायेगी, जिससे कार्य शान्ति और सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।
देखो, यह आपके संगठन की vibrations परिवर्तन के कार्य की speed को तीव्र कर देती है … और जब train आने की announcement हो जाती है, तो सामान लेकर खड़े हो जाते है और उस समय सभी तरफ से किनारा कर लेते है अर्थात् हलचल को समाप्त कर देते हैं…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |