To Read 30 January Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*31.01.2018*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बाबा बच्चों के ऊपर ज्ञान, गुण और शक्तियों की वर्षा कर रहे हैं। जिन बच्चों ने अपना बुद्धि-योग बाप के साथ जोड़ा हुआ है, वह बाप के वर्से को अपना बना powerful बनते जा रहे हैं और जिन बच्चों का बुद्धि-योग इधर-उधर लगा हुआ है, उन तक बाप का वर्सा आता है फिर वापस लौट जाता है ।
देखो बच्चे, जिन बच्चों को बाप के ज्ञान का महत्व है, वह तो बाप से अपना पूरा वर्सा ले स्वयं को बहुमूल्य अर्थात् विश्व का महाराजा बना रहे हैं । जैसे एक जौहरी को हीरे के साथ हीरे की जरकन (वेस्ट) का भी अर्थात् बारीक से बारीक हीरे के मूल्य का पता होता है और वह उसे भी सम्भाल कर जवाहरात बनाने में use करता है। इसी तरह जो बच्चा बाप की छोटी से छोटी श्रीमत को या ज्ञान का महत्व समझ उसे अपने जीवन में practical धारण करते हैं, वह भी बहुमूल्य बन जाते हैं ।
बाबा देख रहा है कि समय बहुत नाजुक आने वाला ही है, परन्तु बच्चे अन्जान बने हुए हैं … वह सोचते हैं कि कर तो रहे हैं…, हो ही जायेगा…, सब कुछ छोड़ना अर्थात् त्याग करना तो मुश्किल है…, अर्थात् उन्हें बाप पर निश्चय नहीं है । इसलिए वह बच्चे समर्पण बुद्धि नहीं बन पाते ।
समर्पण अर्थात् त्याग और त्याग से ही भाग्य है।
जो बच्चे इस समय 100% बाप की श्रीमत पर चलने का attention दे रहे हैं, उन बच्चों की ज़िम्मेवारी बाप लेता है – ‘‘मैं उन बच्चों को सम्पन्न बना साथ ले जाऊँगा’’ और अन्त समय जो कि आने वाला ही है, अचानक होना है ना … बाप-समान बच्चे अपने भाग्य की स्मृति में नाचते हुए भी सभी आत्माओं के कल्याण के निमित्त बनेंगे और दूसरे अति दुःख के समय उन्हीं का एक हिस्सा बन पश्चाताप की अग्नि में जलेंगे।
बच्चे करना तो आप बच्चों को ही पड़ेगा ना…। इसलिए बाप की समझानी के महत्व को समझो।
कागज़ के टुकड़ों के लिए, ईंटों के मकानो के लिए या अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं के कारण अपने समय को व्यर्थ मत करो। यह भाग्य बनाने का समय फिर कभी नहीं आयेगा।
देखो बच्चे, बाप तो आप बच्चों के इन्तज़ार में है, आपको ज्ञान, गुण, शक्तियाँ देने के लिए ही बैठा है और जैसे ही आप बच्चे सच्चे दिल से मुझे याद करते हो तो मैं आपको सम्पन्न बनाना शुरू कर देता हूँ, परन्तु याद तो करो ना, फिर ही तो बाप का वर्सा ले पाओगे…।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |