To Read 30 August Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
31.08.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा ने कहा…
जो बाप स्वयं आकर आप बच्चों को विशेष पालना दे, विशेष ज्ञान दे रहा है … जो आज तक ना ही कहीं सुना है और ना ही ऐसे परिवर्तन के बारे में भी सुना है…, जो बाप स्वयं आ आप बच्चों का कर रहा है…।
इसलिए बाप की पढ़ाई के एक-एक शब्द पर निश्चय रखो…। जिस समय, जिस संकल्प की ज़रूरत होती है, बाप उसी according आप बच्चों के संकल्प परिवर्तन कर देता है।
देखो, संकल्पों से ही दुनिया बनी और संकल्प से ही परिवर्तन होगा। बस आप उसी according अपने संकल्प रखो, जो बाप कह रहा है…।
बाप आप बच्चों के द्वारा ही सारा कार्य करवाता है, वैसे बाप क्या नहीं कर सकता…!
आप सबके तन, मन, धन, सम्बन्ध, सम्पर्क … हर तरह की problem एक second से भी कम समय में ठीक कर सकता है।
परन्तु बाप आप बच्चों को आप-समान बना, विश्व-परिवर्तन का कार्य आप द्वारा ही करवाता है…। बस आप हर तरह की, हर बात समर्पण कर वो ही संकल्प करो, जो बाप कह रहा है।
बच्चे, अब इस तमोप्रधान दुनिया के किसी भी चीज़ में कोई सार नहीं रहा है … ना ही कहीं खुशी है और ना ही कहीं दुःख…।
बस आप तो इन सबसे न्यारे हो स्वयं के संकल्पों पर attention रख परिवर्तन के कार्य को सम्पन्न करो। सभी आपके इंतज़ार में है…।
परिवर्तन तो होना ही है। बस आप बच्चों के attention देने से झटपट हो जायेगा…, अर्थात् बिल्कुल थोड़े से ही attention से परिवर्तन हो जायेगा…।
बस न्यारेपन की स्थिति चाहिए अर्थात् सब कुछ करते भी मन-बुद्धि से न्यारे…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |