To Read 2 July Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
03.07.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बाबा ने कहा…
देखो बच्चे, drama 100% fix है, फिर भी बाप (परमात्मा पिता) स्वयं आकर अपना part play करता भी है और आप बच्चों से करवाता भी है…।
Fix होते हुए भी सबकुछ करना पड़ता है, वो भी समय के according अर्थात् जिस समय, जिस ज्ञान, योग, धारणा, सेवा की ज़रूरत है, उसी according drama में part play होता है … अर्थात् समय के साथ-साथ सबकुछ परिवर्तन हो जाता है…।
परिवर्तन शक्ति, moulding power अर्थात् real gold अर्थात् किसी भी अच्छे से अच्छे संकल्प में भी ना बंधना … अर्थात् समय के according मन्सा, वाचा, कर्मणा, सम्बन्ध, सम्पर्क का परिवर्तन कर लेना, तब ही आप बाप-समान बन सकते हो…।
जिस तरह घर बनाना जब शुरू किया जाता है तो केवल हर चीज़ की quality और durability देखी जाती है, परन्तु जब बनके तैयार हो जाता है तो उसे सजाने लगते है … और केवल वो ही सजावट की चीज़ रखते हैं जो देखने में अति सुन्दर हो…।
इसी तरह जबकि आप बच्चे तैयार हो चुके हो तो अब केवल आपकी सजावट अर्थात् आपको दुनिया के आगे प्रत्यक्ष करना है…।
तो आपको केवल अपने ज्ञान, गुण, शक्तियों को समय के according use कर अपनी मन्सा-वाचा-कर्मणा और सम्बन्ध-सम्पर्क रखने है…।
यह वो समय जा रहा है जब हर पल परिवर्तन शक्ति चाहिए, इसलिए बाबा बार-बार कहता है अपने आपको किसी भी बात में बांधो मत…।
बिल्कुल हल्के, शांत, खुश और बैफिक्र रह स्वयं को प्रत्यक्ष करो…।
निश्चय रखो कि जो भी आपके साथ हो रहा है कल्याणकारी हो रहा है … और इस समय बाप की हर श्रीमत, हर बच्चे के लिए अलग-अलग है…।
इसलिए बाप की श्रीमत को परख अपने according उस श्रीमत की पालना करो…।
बस एक ही बात का ध्यान रखना है कि स्वयं पर attention रख कर्म-व्यवहार में आना है…। अलबेले नहीं बनना, आपका बाप-समान व्यवहार ही आपको और बाप (परमात्मा पिता) को प्रत्यक्ष करेगा…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |
Om shanti