To Read 2 December Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*03.12.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, जैसे आप चाहते हो कि हम वाचा में ना आयें, फिर भी आप आ जाते हो क्योंकि अभी भी इस दुनिया से प्यार है।
वाचा में आने के बाद सोचते हो कि हम कुछ हल्के हो गये … परन्तु नहीं बच्चे, सूक्ष्म रीति आप भारी हो जाते हो क्योकि जिस संस्कार को खत्म करने का पुरूषार्थ कर रहे हो और यदि आप बार-बार उस संस्कार को use करोगे तो आपका वह संस्कार कैसे खत्म होगा और ना ही फिर आप इस दुनिया से न्यारे हो पाओंगे। इसलिए अपने आप से बार-बार बात करो कि आप क्या चाहते हो…, और यदि आप बाप-समान बनना चाहते हो तो रास्ते में जो भी रूकावट है, उसे खत्म तो करना पड़ेगा ना…!
इसलिए अब आपको बार-बार अपने मास्टर सर्वशक्तिमान् की seat पर set होना है अर्थात् आपकी जो भी शक्तियाँ हैं – जैसे समाने की शक्ति, दृढ़ता की शक्ति, controlling power, ruling power आदि-आदि…, उन सबको revise करो और बार-बार उसे use करो।
जैसे आप कोई संकल्प चाहते हो कि ना आये तो उस समय समाने की शक्ति को use करके दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ो। जितना-जितना आप इन शक्तियों को use करोगे, उतना-उतना ही आप अपने आप को मास्टर सर्वशक्तिमान् अनुभव करोगे।
इसलिए हर शक्ति को अपनी दिनचर्या में use करो क्योंकि विजयी रत्न तो आप बच्चों को ही बनना है।
बाप, आप बच्चों का सच्चा दिल और एक ही इच्छा देख विशेष पालना करने आ गया है, तो पुरूषार्थ भी सच्चे दिल से करो अर्थात् जैसे बाप कहें वैसा करते जाओ, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको सफलता ना मिले … पर थोड़ा-सा attention को और बढ़ाओ। बाप हर कदम में आप बच्चों के साथ है। बच्चे, अब इस दुनिया में आप बच्चों के लिए कुछ भी नहीं रहा है। इसलिए इससे अब सम्पूर्ण रीति वैराग्य लाओ।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV