To Read 28 October Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*29.10.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, ऐसा महसूस करो कि मैं आत्मा light, पिता परमात्मा की powerful light के नीचे हूँ … मैं भी light … और powerful light के साथ हूँ … और चारों तरफ light ही light फैलती जा रही है … यह light ही चमत्कारी कार्य करेगी … इस light से लोगों को तरह-तरह के साक्षात्कार … चमत्कार … जादूगरी नज़र आयेगी।
जब आप light का अनुभव बढ़ाते जायेंगे तो आपके सामने आने वाली आत्माओं को गुणों और शक्तियों का अनुभव होगा और साथ ही साथ जादूगरी का भी … इस light के अभ्यास से आप बैठे-बैठे कहाँ भी पहुँच सकते हो … और इस light से कई तरह के wonderful सीन भी देखने में आयेंगे।
यह light ही हमें सम्पन्न बनायेंगी … साथ ही साथ विश्व का कल्याण करेगी …।
बच्चे, जब आप हलचल वाली परिस्थिति में शान्त हो … खुश हो … अर्थात् परिस्थिति के समय भी शक्ति और गुणों को साथ रखते हों, तो आप light-might स्वरूप में हो।
बस इसी तरह किसी ना किसी विधि द्वारा light को अपने साथ रखो – इस light के द्वारा ही silence की science पर विजय होगी।
बस बच्चे, light भव … might भव …।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Reliance # 640 |
Jio TV |