To Read 28 January Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*29.01.2018*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे यही अभ्यास करते रहो कि ‘‘मैं light house हूँ…, might house हूँ…, मैं अपने घर परमधाम में भी light-might बन चमक रहा हूँ…, सूक्ष्म वतन में भी मैं फरिश्ता बन light ही light … might ही might फैलाता जा रहा हूँ…।
बच्चे, बस यही अभ्यास करते रहो … चाहे भृकुटि के मध्य बैठ … चाहे परमधाम में … चाहे सूक्ष्म वतन में … यह light-might की powerful vibrations सब कुछ परिवर्तन कर देगी अर्थात् आपका, आपके आस-पास के वातावरण का, सम्बन्ध-सम्पर्क में आने वाली आत्माओं का और फिर पूरे विश्व का… ।
इसलिए अब इस अभ्यास की अत्यधिक आवश्यकता है, इस अभ्यास को powerful बनाते जाओ अर्थात् निरन्तर करते जाओ और बहुत थोड़े से समय में आश्चर्यजनक परिवर्तन देखोगे…। बस alert होकर करो…।
शुभ संकल्पों के साथ निश्चय और नशे से करो, पूरे विश्वास के साथ करो, फिर देखो बाबा की कमाल…। बस पूरे उमंग-उत्साह में रहकर करना है । समय कम है, परन्तु इस थोड़े से भी थोड़े समय में प्राप्ति बहुत ज्यादा से ज्यादा है । इसलिए अपने एक-एक second को सफल करो ।
बाबा आप हर एक बच्चे के साथ है ।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |