To Read 28 December Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*29.12.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, जैसे शिवबाबा ज्ञान सूर्य है, ऐसे ही आप बच्चों को भी मास्टर ज्ञान, पवित्रता, शान्ति, सुख वा प्रेम का सूर्य बन विश्व को रोशन करना है।
सारे विश्व को light-might देने वाले बच्चे, छोटी-छोटी बातों में अपनी मन-बुद्धि को नहीं लगाते। कोई भी कार्य हो, उसे करो फिर उससे न्यारे हो जाओ। यदि किसी कार्य विशेष के या फिर कोई बात के संकल्प मन-बुद्धि में चले गये तो वह आपको disturb करेंगे। इसलिए स्मृति स्वरूप बन मन-बुद्धि की स्थिति की तरफ अपने attention को बढ़ाओ।
देखो समय बहुत कम है, यदि अभी से समय को सफल करोगे तो समय से पहले अपनी मंज़िल पर पहुँच पाओगे और यदि अभी, थोड़ा भी समय अलबेलेपन में रह व्यर्थ किया तो मंज़िल पर पहुँचना नामुमकिन हो जायेगा क्योंकि जल्द ही तमोप्रधानता के vibrations बढ़ेंगे, जो आपको आगे बढ़ने नहीं देंगे। इसलिए एक-एक second के महत्व को समझ उसे सफल करो अर्थात् अपने मन-बुद्धि पर full attention रखो। यदि फिर भी बुद्धि इधर-उधर चली जाती है तो उसे पकड़ लो, लेकिन अलबेलेपन या आलस्य में वा थक करके या दिलशिकस्त हो मन-बुद्धि को free मत छोड़ो। समय अचानक परिवर्तन हो जायेगा और आप देखते ही रह जाओगे…।
जो अपने समय को 100% सफल करेगा, उसे तो बाप आप-समान बना लेगा और दूसरे, फिर यथाशक्ति ही अपनी मंज़िल पर पहुँच पायेंगे। बस हिम्मत रख दृढ़तापूर्वक चलो, अन्यथा बाप भी कुछ नहीं कर पायेगा और जो बच्चे 100% follow कर रहे हैं, उन्हें तो समय से पहले मंज़िल पर पहुँचना ही है।
इसलिए अब full attention…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |