To Read 26 April Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
27.04.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
देखो बच्चे, बाप धरा पर आया ही है इस दुःख भरी दुनिया को सुख भरी दुनिया बनाने अर्थात् कलियुग को सतयुग बनाने … और अति दुःख का समय आने से पहले ही बाप अपने बच्चों को पढ़ा अर्थात् ज्ञान देकर शक्ति दे इस दुःख की दुनिया से न्यारा कर देता है…।
परन्तु उन बच्चों को जो बच्चे बाप पर 100% निश्चय रख निर्भय हो बाप की अंगुली पकड़ चलते रहते हैं…।
और देखो आप बच्चों के पास तो मैं direct आ गया हूँ आपकी हर समस्या का समाधान करने अर्थात् दुःख को सुख में परिवर्तन करने के लिए मैं बंधा हुआ हूँ…।
यह जो भी समस्या आप बच्चों के पास आ रही है वह आपके कल्याण के निमित्त ही आ रही है … यह परिस्थितियाँ ही आपको powerful बना सच्चा हीरा बना देती है।
बस आप बाप पर निश्चय रख अर्थात् बाप की अंगुली पकड़ अर्थात् श्रीमत पकड़ चलते चलो…।
सोच-सोच कर भारी मत होना … सर्वशक्तिमान् बाप आप बच्चों के साथ है। आप बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है इसलिए बाप पर निश्चय के साथ-साथ अपने ऊँच स्वमान पर भी 100% निश्चय रखो।
यह निश्चय ही विजय का आधार है…।
एक संकल्प भी व्यर्थ नहीं होना चाहिए। आप बच्चों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसमें बस कल्याण ही समाया हुआ है। सर्वशक्तिमान् बाप की direct नज़र आप बच्चों के ऊपर है … तो आप भी मैं और मेरा करने की बजाए तेरा-तेरा कर, हल्के रह खुशी-खुशी से आगे बढ़ो…।
फिर आपके रास्ते की रूकावट खत्म होती जाएगी।
यदि घबरा जाओगे फिर बाप का हाथ और साथ छूट जाएगा।
बस हिम्मत से चलते चलो … बस थकना मत…।
थकावट आना अर्थात् हार जाना और संकल्पों से हार खाने वाले व्यक्ति की विजय असम्भव है … विजय आपका जन्म-सिद्ध अधिकार है – इस निश्चय और नशे में रहो…।
बच्चे, यह मत सोचो कि किसी भी समस्या का समाधान कब होगा, कैसे होगा…? बल्कि यह सोचो बाप ज़िम्मेवार है जब भी होगा, जैसे भी होगा … उसमें केवल मेरा ही कल्याण है।
यह निश्चय और निश्चिन्त अवस्था ही आपको मंज़िल तक पहुँचाएगी।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |