To Read 25 December Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
26.12.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … बच्चे, आप गृहस्थ व्यवहार में रहते हो, इसलिए आपको आवश्यक कार्य तो करने ही पड़ेंगे…।
परन्तु उस समय स्वयं की स्मृति के साथ-साथ बाप की स्मृति साथ रखो।
बार-बार मन-बुद्धि को पकड़कर बाप (निराकार शिव) के पास ले चलने का attention रखो।
ऐसा मत सोचो कि योग तो लगा नहीं…!
ऐसा सोचने से भारी हो जाते हो और बाप से connection टूट जाता है…!
देखो, आप बच्चों के लिए ही यह सहजयोग, कर्मयोग, निरन्तर योग और राजयोग मशहुर है।
यह सहज से सहज योग है…।
जहाँ मर्ज़ी, जिस मर्ज़ी स्थिति में आप बाप को याद कर सकते हो।
कर्म करते वक्त भी बाप को याद करो … और यही निरन्तर योग होने से राजयोग सहज हो जाता है…, और अब इस अभ्यास को बढ़ाते चलो, फिर naturally ही आप स्वयं के और बाप के स्मृति स्वरूप हो जाओगे…।
इसलिए, बाबा बार-बार कहता है कि ज्यादा सोचो मत, बस हर पल मुझे याद करते रहो…।
यह आपका ऊँचा स्वमान और बाप की स्मृति का attention ही आपका परिवर्तन सो विश्व-परिवर्तन का कार्य कर देगा…।
बस, इसमें ना ही अलबेला बनना है और ना ही दिलशिकस्त…।
जब आप हर पल बाप की छत्रछाया में रहते हो, तो बाप भी हर कठिन से कठिन परिस्थितियों से आपको निकाल अपने पास बिठा लेगा…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |