To Read 23 September Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
24.09.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा ने कहा…
बच्चे, आप बच्चों के परिवर्तन का process चल रहा है अर्थात् दिव्य light आपके परिवर्तन का कार्य कर रही है…।
आपका एक-एक संकल्प भी light है … और जब आपके संकल्प खुशी के, उमंग-उत्साह के और गुणों से भरपूर होते हैं, तो परिवर्तन की speed तीव्र हो जाती है और जब आप भारी होते हो, उदास हो जाते हो, दिलशिकस्त हो जाते हो, चिन्ता या डर के संकल्प अर्थात् किसी भी तरह का, कोई भी negative संकल्प परिवर्तन के process को slow कर देता है…।
आपके सूक्ष्म से सूक्ष्म संकल्प का भी प्रभाव पड़ता है, इसलिए स्वयं पर attention रखो।
देखो, यदि कोई अचानक ही ऐसा-वैसा संकल्प आ जाये, तो उसे झट से बिन्दु लगा अपनी seat पर set हो जाओ।
यह कार्य तीव्रता से हो रहा है…, बस आपको दिखाई नहीं दे रहा…! परन्तु जल्दी ही आपका आश्चर्यजनक परिवर्तन हो जायेगा जोकि बिल्कुल अचानक होगा…।
देखो, बाप (परमात्मा पिता) आप बच्चों के साथ है … इसे छोटी बात मत समझ अपने भाग्य के गीत गाते रहो और खुश रहो…।
खेलो, हँसो, नाचो, गाओ अर्थात् बेफिक्र रहो, खुश रहो, आबाद रहो…।
अपने जीवन के हर पल को enjoy करो … बस अब आनन्द ही आनन्द है…।
देखो, जब आप निश्चिन्त रहते हो तब ही आप हल्के रह light का अभ्यास कर सकते हो।
(light का अभ्यास अर्थात् मैं भी light … बाप भी light … और चारों तरफ बस light ही light है … अर्थात् जो कुछ भी इन आँखों से देखते हो और महसूस करते हो … सब light है…)
देखो, अब किसी भी बात में कोई सार नहीं रहा, चाहे आपको पता नहीं चल रहा, परन्तु बाप तो सब देख रहा है…!
जैसे एक काली रात में चलता मुसाफिर सुबह की इंतज़ार में होता है, परन्तु वो अधिकतम् रात का काला समय नई सुबह का शुभ सन्देश लेकर आता है, जिसे मुसाफिर नहीं जानता…!
लेकिन यहाँ स्वयं बाप आपको सब बता रहा है कि बस बच्चे, परिवर्तन की नई सुबह शुरू होने ही वाली है।
इसलिए निश्चय रख, निश्चिन्त रह आगे बढ़ो, परिवर्तन भी आपकी इंतज़ार में ही है…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |