To Read 23 November Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*24.11.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, आपको अपने सभी गुणों और शक्तियों का अनुभव करना है, हर गुण का मनन करना है।
‘‘मैं एक शान्त स्वरूप आत्मा हूँ’’ और बाबा मुझे शान्ति की शक्ति से भरपूर कर रहा है … अब मुझे कोई भी आत्मा अशान्त नहीं कर सकती।
ऐसे ही प्रेम … पवित्रता … आनन्द … और सुख … इन सब गुणों को मनन कर अनुभव करना है।
चलते-फिरते, कार्य करते इन गुणों में समा जाना है। जितना-जितना आपका मनन और अनुभव बढ़ता जायेगा उतना ही आप गुण स्वरूप और शक्ति स्वरूप बनते जाओंगे और योग में भी गुणों और शक्तियों को बढ़ाना है, यहीं बाप के खज़ाने हैं।
आप बच्चों को विशेष ध्यान रखना है कि चाहे योग के लिए … चाहे धारणा के लिए अपने मूल स्वरूप एवं स्थिति से नीचे नहीं आना है।
चारों ही subjects का result जो हैं, वह गुण स्वरूप और शक्ति स्वरूप बन seat पर set होना है। इसलिए आप बच्चों को इस तरफ विशेष attention देना है।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Reliance # 640 |
Jio TV |