To Read 23 June Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
24.06.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बाबा ने कहा…
बच्चे, एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाओ क्योंकि समय अनुसार एकाग्रता की शक्ति की अत्यधिक आवश्यकता है।
एकाग्रता की शक्ति वाला ही अचानक के paper में pass हो पायेगा।
यदि अभी-अभी पुरूषार्थ खत्म हो जाएं तो आपकी result क्या होगी…?
देखो बच्चे, पुरूषार्थ इसी तरह अचानक ही खत्म होगा और जिस बच्चे ने स्व-स्थिति के आसन पर अर्थात् ऊँच स्वमान में स्थित होने का और बाप को अपने संग रखने का अभ्यास किया होगा, वो ही अचानक के paper में pass होगा…।
बच्चे सोचते हैं कि हम अचानक के paper में तो pass हो जायेंगे … परन्तु अचानक का paper बहुत भयानक होगा…। जिस बात में आप कमज़ोर हो, अचानक का paper उसी बात का आयेगा … और वो समय स्वयं के साथ-साथ बाप की याद भुलाने वाला होगा … वो समय ऐसा होगा जिसमें आप विस्मृत हो जाओगे अर्थात् आप स्वयं ही परिस्थिति में या उस समय के बहाव में इतना ज्यादा उलझ जाओगे कि स्वयं की याद और बाप की याद भूल जायेगी…।
परन्तु जो बच्चा अभी से ही अपने ऊँच स्वमान में स्थित होने की drill बार-बार कर रहा है और साथ ही साथ अशरीरी बन अपने बाप (परमात्मा पिता) के पास अपने घर (परमधाम) जाने का भी पुरूषार्थ कर रहा है अर्थात् जो स्वयं को आत्मा realize कर बाप के साथ सर्व सम्बन्ध जोड़ने का पुरूषार्थ कर रहा है अर्थात् बाप की श्रीमत पर चलने का 100% attention दे रहा है, वो ही बच्चा अचानक के paper में बाप की मदद से ‘Pass with Honour’ बन पायेगा…।
इसलिए बच्चे, स्मृति स्वरूप बनो…। मन-बुद्धि को एकाग्र करने का अभ्यास बढ़ाओ।
बाबा बार-बार कह रहा है कि अचानक … अचानक … अचानक …।
तो इस बात की importance अर्थात् समय के महत्व को समझ … बाप की समझानी के महत्व को समझ पुरूषार्थ करो, अन्यथा बाप कुछ भी नहीं कर पायेगा…।
अन्तकाल आप अकेले हो जाओगे और वह घड़ी केवल पश्चाताप की होगी…।
इसलिए सोच-समझकर अपने एक-एक second को सफल करो…।
अभी का पुरूषार्थ ही अन्तिम विजय का आधार है…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |