To Read 23 July Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
24.07.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा ने कहा…
देखो बच्चे, भक्तों को भी भगवान पर कितना विश्वास होता है … अन्तिम श्वांस तक भी भक्त भगवान पर विश्वास रखते हैं … और कई बार तो किसी के श्वांस छोड़ने के बाद भी उसके परिजन सोचते हैं कि यह वापस आ जायेगा…।
देखो, सारी दुनिया की हर तरह की आत्मा, भगवान पर भरोसा रखकर ही अपना जीवन व्यतीत करती है … और आप तो नम्बरवन बच्चे हो, जिन बच्चों पर भगवान को भी मान है … विश्वास है…, कि यही बच्चे मुझे विश्व-भर में प्रत्यक्ष करेंगे…।
परमात्मा बाप का नाम बाला करेंगे…।
फिर बताओ, बाबा की हर पल नज़र आप बच्चों पर नहीं होगी, तो किस पर होगी…!
जिस तरह बाप को बच्चों पर अटूट निश्चय है, इस तरह आप भी स्वयं पर … बाप पर … अटूट निश्चय रख, हर स्थिति, परिस्थिति में स्वयं का 100% कल्याण समझ आगे से आगे बढ़ो … यह paper नहीं…, बल्कि आपको आपके लक्ष्य तक पहुँचाने की विधि है, जो बस खत्म ही होने वाली है।
देखो यह निश्चय और धैर्यता का गुण, शक्ति रूप में काम कर रहा है, यह परिस्थिति के समय ही पता चलता है…। हर परिस्थिति में आपकी स्थिति अचल-अडोल रहे…, क्योंकि आपका रक्षक स्वयं परमपिता परमात्मा है…।
बस बाप जैसे कहें, वैसे करते जाओ…।
अचानक ही प्राप्तियाँ शुरू हो जायेगी…।
इसलिए बच्चे … हल्के रहो, बिल्कुल हल्के … ज्यादा सोचो मत अर्थात् कोई भी बात वा कोई भी कार्य, स्वयं का या किसी भी आत्मा का स्वभाव-संस्कार समझ में नहीं आता, तो उसे 100% बाप (परमात्मा पिता) हवाले कर स्व-स्थिति में स्थित हो, बाप के संग आकर बैठ जाओ…।
हर तरफ से अपना बुद्धियोग हटा बाप की तरफ लगाओ…। समय बस परिवर्तन होने ही वाला है।
आप बच्चों को इस दुनिया में कुछ भी नया नहीं दिख रहा है, इसलिए आप मूँझ जाते हो परन्तु बाप पर निश्चय रखो कि परिवर्तन हुआ कि हुआ…।
बाबा ने यह भी बताया कि जब कोई ऐसी बात वा कार्य होता है, जो आपकी समझ में नहीं आता कि करना चाहिए की नहीं…!
तो जो पहला संकल्प उठे, उस according कर उसे बाप हवाले कर दो अर्थात् उसका result बाप हवाले कर निश्चिन्त स्थिति में स्थित हो, बाप के संग बैठ जाओ…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |