To Read 19 January Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*20.01.2018*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बाबा पूछते हैं कि आपका अपनी मन-बुद्धि की तरफ कितना percent attention है…? अब यह जो अन्त के भी अन्त का समय जा रहा है, यह समय स्वयं को ऊँच से ऊँच स्वमान में स्थित कर बाप के संग रह, बेहद की सेवा का है क्योंकि यह जो पुरानी जड़-जड़ीभूत दुनिया में मनुष्य आत्माओं को देह, देह के सम्बन्धों, वैभवों और प्रकृति के पाँच तत्वों से जो अल्पकाल का सुख मिल रहा है, वह अब दुःख में परिवर्तन होने वाला है । इसलिए, आप बच्चों को वह समय आने से पहले 100% अपनी मन-बुद्धि इस पुरानी दुनिया से detach करनी है । बाद में अर्थात् समय नज़दीक आने पर इससे detach होना असम्भव है ।
अभी आप बच्चों को समय का भी और बाप का भी full सहयोग है । इसलिए ज्यादा सोचो मत कि कोई भी या किसी भी तरह का दुनियावी कार्य मेरा है वा मुझे ही करना पड़ेगा वा मेरी ही duty है । इस समय तो आपकी duty केवल स्वयं को अनादि स्वरूप में स्थित कर, बाप के संग रह, बेहद की सेवा करने की है और यही पुरूषार्थ करना अर्थात् अपनी मंज़िल की तरफ कदम बढ़ाना है और फिर दूसरी तरफ, जब आप अपनी स्थूल हर तरह की ज़िम्मेवारी, कमी-कमज़ोरी 100% बाप को समर्पण करते हो अर्थात् बाप पर 100% निश्चय रख बाप के कार्य में मददगार बनते हो, तो अन्त तक बाप आपका ज़िम्मेवार बन आपके हर कार्य में आपका 100% साथ निभायेगा । अब आपको स्वयं ही स्वयं का निर्णय करना है कि मुझे क्या करना है…?
जो बच्चे अभी भी बाप की श्रीमत को 100% follow करने का पुरूषार्थ कर रहे हैं, उन्हें बाप की full मदद है और यह मदद ही उनको मंज़िल तक पहुँचा देगी ।
इसलिए अब माया के भिन्न-भिन्न रूपों को अच्छी तरह से पहचानों और स्वयं को इससे safe रखो, नहीं तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा । अब आप बच्चों का पुरूषार्थ बहुत ऊँचा होना चाहिए अर्थात् इस दुनिया से 100% न्यारा रह बाप का प्यारा बनने का पुरूषार्थ होना चाहिए । अभी तो फिर भी हर बच्चे को यथाशक्ति बाप का सहयोग मिल रहा है परन्तु कुछ ही समय के बाद, बाप-समान बनने का पुरूषार्थ करने वाले बच्चों को ही बाप का सहयोग मिलेगा … इसलिए अब जल्दी-जल्दी check और change करो ।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |