To Read 19 December Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*20.12.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
देखो बच्चे, बाबा बार-बार यही कह रहा है कि अपनी सम्पूर्ण ज़िम्मेवारी बाप को दे दो। आप तो केवल वर्तमान को देखते हो, परन्तु बाप तीनों ही कालों का ज्ञाता आप बच्चों का स्नेही है। इसलिए बाप आपकी ज़िम्मेवारी इस रीति सम्भालेगा कि आपका वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी सुखदाई हो जायेगा। बाप पर पूरा निश्चय रख, बाप के कार्य में मददगार बनो।
बच्चे इस पुरानी जड़-जड़ीभूत दुनिया, जोकि बहुत ही जल्दी परिवर्तन हो जाने वाली है, ऐसी दुनिया से किसी भी तरह की प्राप्ति की इच्छा मत रखो अर्थात् अब आपको इस देह और देह की दुनिया से सुख वा खुशी की इच्छा नहीं रखनी है। यह सुख ही काँटों की शैय्या बन जायेगा। इसलिए अब आपको बाप को जान अर्थात् नाॅलेजफुल और पाॅवरफुल बन बाप पर पूरा निश्चय रख बाप जैसे कहें, वैसे ही करते जाना है।
यह मत सोचना कि बाप तो ऐसे ही कह रहा है, अभी तो समय है…। यदि ऐसा सोचोगे तो दलदल में फँस जाओगे, फिर बाप भी कुछ नहीं कर पायेगा।
इसलिए बाबा बार-बार कह रहा है कि सूक्ष्म रीति चेकिंग कर, अपनी मंज़िल की ओर बढ़ो। इस समय की एक छोटी-सी इच्छा आपको नीचे की ओर ले जायेंगी।
गृहस्थ व्यवहार में रहते भी आपको साक्षी स्थिति में रहना है। हर कार्य करते कार्य के प्रभाव से न्यारे रहना है। देखो बाबा आप बच्चों के द्वारा ही प्रत्यक्ष होना है, इसलिए आपका व्यवहार, चाल-चलन सब बहुत प्यारा और दुनिया से न्यारा होना चाहिए। बिल्कुल हल्के रह पुरूषार्थ करो। बाप आपके साथ है, हर हाल में आपको हर चीज़ से भरपूर रखेगा।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |