To Read 12 November Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
13.11.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा ने कहा … बच्चे, हिम्मत रख उमंग-उत्साह में और हल्के रह दृढ़तापूर्वक अपना पुरूषार्थ करते रहो।
बाप (परमात्मा शिव) का सहयोग हर पल आप बच्चों के साथ है।
फिर बाबा ने कहा … जितना आप बच्चों का बाबा से प्यार है उससे काफी ज्यादा बाबा का बच्चों से प्यार है…। आप बच्चे बाबा के उस प्यार में मस्त हो जाओ।
हमेशा combined स्वरूप की स्मृति में रह अपना hero part play करो…।
बच्चे, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है तो पुरूषार्थ का समय कहो … या स्व-परिवर्तन का समय कहो … थोड़ा-सा रह गया है, इसलिए जबकि यह समय स्व-परिवर्तन का है तो कोई भी पुराना स्वभाव-संस्कार, संकल्प में आता है … तो उसे संकल्पों द्वारा ही बाबा को समर्पण कर, भस्म कर दो…।
वाचा और कर्मणा तक मत आने दो।
और संकल्पों द्वारा जितनी जल्दी समाप्त कर सकते हो, कर दो…।
इसके लिए full attention और checking की ज़रूरत है…।
जैसे किसी दाग को निकालना होता है, तो उसपर दूसरा दाग नहीं लगाते … बल्कि उसे मिटाने का ही पुरूषार्थ किया जाता है…।
बच्चे, अब आपका 100% attention स्व-परिवर्तन की तरफ होना चाहिए।
बाप समान बनना है, तो बाप समान न्यारे रह स्वयं का और सबका part देखो…।
जैसे और सभी आत्माओं के लिए शुभ भावना रखते हो, इसी तरह स्व के लिए भी शुभ-भावना, शुभ-कामना और शुभ-संकल्प रखने हैं…।
आप बच्चे ही बाप के नूरे रत्न दिलतख्तनशीन, और मस्तक मणी बच्चे हो … इतना भाग्य की स्मृति रख पुरूषार्थ करो…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |