To Read 12 July Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
13.07.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
आज बाबा ने भक्तों और बच्चों में फर्क बताया कि भक्त भी भगवान् को याद करते है और इसके साथ छोटी-छोटी इच्छाएं रखते है और वो बाप को पूरी रीति जानना भी नहीं चाहते … अर्थात् उन्होंने द्वापर से सच्ची भक्ति अर्थात् निःस्वार्थ भक्ति, नहीं की होती…। जिस कारण मैं परमात्मा शिव, भी उनकी वो ही इच्छा पूर्ण कर उनकी भक्ति का फल उन्हें उसी समय दे देता हूँ…।
भगवान को तो जोकि सभी आत्माओं का बाप है इसलिए सभी बच्चों को उनकी तपस्या का 100% फल देना पड़ता है … चाहे वो भक्त, भगवान के द्वारा प्राप्त वरदान को दुरूपयोग करें … तब भी भगवान सब कुछ जानते हुए भी उसे उसकी तपस्या का फल देता ही है…।
और यहाँ तो स्वयं भगवान बाप बन, आप मीठे-मीठे, प्यारे बच्चों को जन्म-जन्म की तपस्या का फल direct देने आ गया है…। यह माला में number fix होना, एक जन्म की प्रालब्ध नहीं है, बल्कि द्वापर से लेकर बजाए गये part की प्रालब्ध है…।
आप बच्चे जोकि द्वापर से ही सच्ची भक्ति करते हो अर्थात् निष्काम भक्ति, जिसकी एवज में मैं (परमात्मा शिव) तुम्हें बाप रूप में मिलता हूँ और तुम्हें ऐसा ज्ञान कहो, समझानी कहो देता हूँ, जिससे तुम नम्बरवार मेरे समान बन जाते हो…।
मैं तुम्हारी छोटी-छोटी इच्छाएं नहीं पूरी करता, बल्कि तुम्हें इतना योग्य बना देता हूँ कि तुम अपने साथ-साथ सारे विश्व की आत्माओं की इच्छा को पूर्ण कर देते हो…।
यदि मैं बीच-बीच में तुम्हारी इच्छायें पूरी करने लग जाऊँ, तो तुम्हारी तपस्या का फल कम हो जाता है…।
इसलिए मैं बार-बार कहता हूँ कि आप समर्पण हो जाओ अर्थात् इन सभी परिस्थितियों को मुझे समर्पण कर दो … अर्थात् आप बेफिक्र हो जाओ…।
और जब आप इच्छा-मुक्त या परिस्थिति-मुक्त हो जाते हो, तो आपमें इतनी power आ जाती है कि आपके संकल्प कार्य करने लग जाते है, अर्थात् आपके powerful vibrations आपके आस-पास, आपके अनुकूल वातावरण बना देते है…।
अन्यथा आप छोटी-छोटी परिस्थिति में फँस मैं और मेरे में आ जाते हो…।
इसलिए बाबा कहता है… निरसंकल्प हो जैसे बाप कहता है, वैसे करो … तब ही आप सभी चीज़ों से अर्थात् इस पाँच तत्वों की दुनिया के प्रभाव से निकल बाप-समान बन सकते हो…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |
No Comments