To Read 10 May Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
11.05.2018
★【 आज का पुरुषार्थ 】★
बच्चे, संगठन में रहते समझानी तो देनी पड़ती है।
देखो बाप भी आ अपने बच्चों को समझानी दें … दें … क्या से क्या बना देता है…!
जब बाप अपने बच्चों को समझानी देता है, तो उसमें केवल प्रेम, रहम, कल्याण की ही भावना होती है ।
इसी तरह आपकी समझानी में भी प्रेम, रहम और कल्याण ही समाया हुआ होना चाहिए, तो उस समझानी का positive result आयेगा, जिससे आपका भाग्य भी ऊँचा बन जायेगा…।
बच्चे, बस वैसे ही करते जाओ जैसे बाबा कहता है … ज्यादा सोचो नहीं…।
हर बात में केवल अपना कल्याण समझो क्योंकि बाबा (परमात्मा पिता) आया ही है आप बच्चों के कल्याण के लिए…।
समय आने पर आप सब बच्चों का part प्रत्यक्ष होगा।
बस शिव बाप पर 100% निश्चय रखो। बाबा की कमाल हर बच्चे के लिए होगी। हर बच्चा सन्तुष्ट और खुश होगा।
बस इसके लिए स्वयं पर attention दे बाप की श्रीमत प्रमाण चलने का पुरूषार्थ करते रहो और कुछ मत सोचो…।
दूसरा ध्यान में रखना कि हर आत्मा इस समय अपना accurate part play कर रही है और साथ में आप बच्चे भी…। इसलिए स्वयं के साथ-साथ हर आत्मा के part को साक्षी होकर देखो … अर्थात् सर्व समर्पण हो जाओ…।
आपके सम्पूर्ण समर्पण होते ही परमात्म कार्य की speed तेज़ हो जायेगी जोकि पहले आप महसूस करोगे फिर विश्व की सभी आत्मायें…।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |