To Read 10 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*11.02.2018*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, अब आपकी परिवर्तन की speed तेज़ हो जानी चाहिए ।
देखो बच्चों, क्या कभी आपने सोचा था कि स्वयं भगवान आपको रोज़ पढ़ायेंगा, विशेष पालना देगा, आपका ध्यान रखेगा…?
नहीं सोचा था ना…!
बच्चे, अब यह परिवर्तन का समय है । जैसे अभी धीरे-धीरे बाबा के role में परिवर्तन हुआ, इसी तरह अब परिवर्तन की speed भी तेज होगी । अब दुनिया में भी बहुत बड़ा परिवर्तन होने वाला है क्योंकि शिवबाबा को इस दुनिया का परिवर्तन और नई दुनिया के नज़ारे बिल्कुल सामने दिखाई देते हैं अर्थात् emerge रूप में हैं । इसलिए आप बच्चे अब जल्दी-जल्दी करो । देखो बाबा तो अपना कार्य सम्पन्न करेंगा ही लेकिन जो बच्चे स्वयं के पुरूषार्थ से स्वयं को परिवर्तन करेंगे, वह automatically बाबा के नज़दीक आ जायेंगे … और बाकी नम्बरवार होंगे ।
आप बच्चे रोज़ बाबा की मुरली तो सुनते ही हो । जिसमें बाबा हमेशा कहते हैं कि एक तो आपको उमंग-उत्साह में रहना ही है, यह तो ब्राह्मण जीवन का शवास है और दूसरा व्यर्थ वा साधारणता को समाप्त करना है और स्वयं को अपने भिन्न-भिन्न स्वमान, गुण, शक्तियों में स्थित करना है ।
देखो जैसा आप सोचते हो कि मैं ऊपर से उतरा हुआ एक फरिश्ता हूँ…, और यह संकल्प यदि आपके emerge रूप में हैं तो automatically आपकी मन्सा-वाचा-कर्मणा फरिश्ता स्वरूप हो जाएगी । इस तरह के अभ्यास को बढ़ाना है और रोज़ अमृतवेला उठते ही यह संकल्प करो और अमृतवेला समाप्त होने पर भी करो । इस तरह भिन्न-भिन्न स्वमान का भिन्न-भिन्न समय में आप अपने को कई बार संकल्प दो और उस स्वरूप को emerge रूप में रखो फिर आप बच्चों का परिवर्तन बहुत speed से हो जाएगा ।
बस बच्चे, अब आपको यहीं पुरूषार्थ करना है और अपनी सभी कमी-कमज़ोरी बाबा को देते हुए आगे-से-आगे बढ़ना है … और हमेशा यह याद रखना – ‘‘अब नहीं…, तो कब नहीं’’।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV |
Now or never