To Read 10 August Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
11.08.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
शिवबाबा कहते हैं … मैं जो हूँ, जैसा हूँ मुझे उसी रूप में जान और मान और आप भी अपने आपको जैसे भी हो वैसे मान मुझे याद करो अर्थात् बाप ever पवित्र है, शुद्ध है … वो कभी प्रकृति के प्रभाव में नहीं आता … अर्थात् उसमें कभी भी, किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती, वो हमेशा अपने original स्वरूप में ही रहता है।
और इस समय बाप ने हमें स्मृति दिलाई है कि आप शुद्ध, पवित्र आत्मा हो।
आप बाप के समीप रहने वाली हो … और हम जितना स्वयं को पवित्र मान, बाप (परमात्मा पिता) के साथ योग लगाते है, उतनी ही जल्दी अपने original स्वरूप में स्थित हो सकते हैं…, और तब हम प्रकृति के बीच में रह अपने original स्वरूप में स्थित हो, प्रकृति को भी light अर्थात् प्रकृति के भी original स्वरूप को जान और मान…, बस प्रकृति के लिए इतना ही सोचते हैं कि तुम तो बहुत पवित्र हो क्योंकि तुम्हारा original स्वरूप भी पवित्र ही है…।
तो बहुत ही जल्दी हमारे संकल्पों से प्रकृति पवित्र बन, पवित्र दुनिया स्थापन कर देगी … क्योंकि प्रकृति ही दुनिया है…।
इसी तरह हम किसी भी आत्मा के बारे में कोई भी संकल्प ना चला केवल उसे उसके original स्वरूप में देखें, तो वो बहुत जल्दी हमारे संकल्पों से परिवर्तन हो जायेगा…।
जैसे; सोने में कोई मिलावट नहीं तो वो पवित्र है … दूध में, घी में कोई मिलावट नहीं अर्थात् वो अपने शुद्ध स्वरूप में है … और हर चीज़ को पवित्र बनाने के लिए अग्नि का प्रयोग किया जाता है…।
अग्नि अर्थात light … जब हम स्वयं को original स्वरूप अर्थात् light समझ सबको उसके original स्वरूप में देखने या संकल्प मात्र से भी … अर्थात् यह पवित्र light से सब कुछ पवित्र light में परिवर्तन हो जायेगा…।
बच्चे, महसूस करो कि सब light ही light है … बस light ही light है … अर्थात् जो कुछ भी इन आँखों से देखते हो और महसूस करते हो, वो सब light है…।
हर पल आपके अन्दर यह संकल्प होना चाहिए कि मैं इन सबकी मालिक अपने पिता point of light के संग इन सबके कल्याण अर्थ यहाँ अवतरित हुई हूँ…।
बस अब इन सबका अर्थात् इस विश्व का कल्याण हुआ की हुआ…।
न्यारा अर्थात् प्रभाव-मुक्त … न्यारी आत्मा ही सबकी प्यारी बनती है … न्यारी आत्मा ही सभी का कल्याण कर सकती है…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |