To Read 9 February Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*10.02.2018*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, बाबा देखते हैं कि बच्चे बड़ी लगन से बाप की श्रीमत को 100% follow करने का पुरूषार्थ कर रहे हैं । तो बाप भी उन बच्चों पर 100% न्यौछावर हो जाता है । बच्चा बाप पर न्यौछावर होता है और बाप बच्चों पर…, और सोचो तो सही जिन बच्चों पर परमात्मा बाप न्यौछावर होगा, उनका भाग्य कितना ना ऊँचा होगा…!
बाबा ने शुरू से ही, जबसे आप बच्चे बाप के बने हो, तब से देखा कि बच्चों के अन्दर एक ही संकल्प है कि जैसे बाप कहे वैसे ही करना है और हर पल बाबा-बाबा ही रहा ।
तो बाप ने भी अपने मीठे-मीठे, प्यारे-प्यारे बच्चों को समय से पहले सम्भाल लिया ताकि बच्चे तीव्र पुरूषार्थ कर अपना ऊँच भाग्य बना लें ।
बस बच्चे, तेरा-तेरा ही करते जाना है । हमेशा स्वयं को बाप-समान समझ कर्म व्यवहार में आना है । किसी भी आत्मा का कैसा भी part देख, क्यों-क्या ना कर, उस आत्मा के प्रति 100% शुभ-भावना रख स्वयं के प्रति full attention रखना है क्योंकि drama बिल्कुल accurate बना हुआ है । स्वयं को बिल्कुल अचल-अडोल स्थिति में स्थित रखना है, चाहे कोई पहाड़ जैसी परिस्थिति भी आ आयें, तब भी क्यों-क्या नहीं…, क्योंकि परमात्मा आप बच्चों के संग है, तो कोई भी आप बच्चों का बाल बाँका भी नहीं कर सकता, तो परिस्थितियाँ आप बच्चों के आगे क्या चीज़ है…!
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Jio TV