To Read 30 September Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
01.10.2018
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा ने कहा…
बच्चे, जैसे ही आप सम्पन्न बन जाओगे वैसे ही आपकी vibration सूक्ष्म और स्थूल रूप से अपनी कमाल दिखानी शुरू कर देगी … और जो-जो आत्मायें आपके कहो या बाप (परमात्मा पिता) के कार्य में सच्चे दिल से सहयोगी बनी है या जाने-अनजाने भी सहयोगी बन गई है, नम्बरवार उन पर आपकी vibration कमाल करेगी … अर्थात् उनकी शुभ इच्छायें पूर्ण होनी शुरू हो जायेगी…।
उस समय आपके अन्दर हर second की full acceptance होनी चाहिये, चाहे कोई आत्मा इस समय कैसी भी है और चाहे कितना भी दुःख उठा रही है या अपने part के according सुख भी उठा रही हो – full acceptance … क्योंकि इस drama के नियम बाप ने और आप बच्चों ने मिलकर बनाये थे…!
अब जबकि आप परिवर्तन के बाद भी इस तमोप्रधान दुनिया में ही रहोगे और आप इसके full अनुभवी-मूर्त भी हो और साथ ही साथ प्रेम और रहम से भरपूर भी … फिर भी आपके अन्दर full acceptance होनी चाहिये, वो भी धैर्यता के साथ…।
देखो, आपके अन्दर loveful के साथ साथ lawful का full balance होना चाहिये, अर्थात् आप धैर्यतापूर्वक हर आत्मा के लिए शुभ-भावना, शुभ-कामना से तो भरपूर रहोगे ही, साथ ही साथ उनके part से second में साक्षी हो जाओगे … इसी में उन आत्माओं का कल्याण समाया हुआ है।
बच्चे, बाप तो हर रूप में अंत तक आप बच्चों के साथ ही है, बस आप अपने अन्दर धैर्यता और acceptance के गुण को समा लो…।
देखो, जो बाप ने कहा है कि आप तैयार रहो, तो बाप ने ऐसे ही नहीं कहा है…! बस आप हल्के रहो…।
देखो, जो आपने इतने समय से बाप की श्रीमत् प्रमाण light का अभ्यास किया है और इस अभ्यास ने परिवर्तन का कार्य भी काफी कर दिया है, अब थोड़ा-सा ही रह गया है अर्थात परिवर्तन का कार्य finish होते ही आप बच्चे स्वयं में एक विशेष परिवर्तन अनुभव करोगे।
इसलिए आप निश्चिन्त रहो, हल्के रहो…। बाप की हर बात पर 100% निश्चय रखो … बाप क्या नहीं कर सकता अपने सकीलधे बच्चों के लिए…!
बस आप खुश रहो…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |