To Read 26 October Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti*
*27.10.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
बच्चे, आप निश्चिन्त रहो … शिवबाबा की श्रीमत पर चलने की कोशिश करते रहो … जब तक आपका पुराना हिसाब-किताब क्लीयर नहीं होता, तब तक स्थिति ऊपर-नीचे होगी, परन्तु आप बच्चों को स्वयं पर attention रखने का पुरूषार्थ करना ही है … इसमें ना ही थकना है … और ना ही हार खानी है … बस आपकी श्रीमत पर चलने की कोशिश ही आपको विजयी रत्न बनायेंगी।
देखो, जब रास्ता थोड़ा difficult अर्थात् ऊँचाई के साथ-साथ smooth भी नहीं होता तो speed automatically कम हो जाती है। परन्तु यदि यात्री फिर भी आगे बढ़ने का पुरूषार्थ करता रहे तो कुछ मुश्किल रास्ता तय कर आगे का रास्ता भी तय हो जाता है और उसका experience भी बढ़ जाता है।
और फिर यहाँ तो शिव बाप की आप बच्चों पर direct नज़र है, तो बाप तो आप बच्चों का पुरूषार्थ देख आपको जल्द ही आपकी मंज़िल तक पहुँचा ही देगा … बस धैर्यता पूर्वक पुरूषार्थ करते रहो।
साथ ही साथ स्वयं को ज्ञान स्वरूप … गुण स्वरूप … शक्ति स्वरूप बनाने पर भी attention रखना। बस स्वयं को बाबा की श्रीमत प्रमाण चलाने का attention ही आपको बाप-समान बना देगा।
और बाप ने तो पहले ही बता दिया है कि आप बच्चों में परिवर्तन भी अचानक और आश्चर्यजनक होगा, इसलिए आप दिलशिकस्त मत होना … बस धैर्यतापूर्वक पुरूषार्थ करते रहना।
बच्चे किसी भी हाल में अपनी खुशी मत छोड़ना, आपकी खुशी ही आपको उमंग-उत्साह दिला आपकी मंज़िल तक पहुँचायेंगी।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Reliance # 640 |
Jio TV |