To Read 20 September Mahavakya :- Click Here
21.09.2017
Peace Of Mind TV
ओम् शान्ति।
बच्चे, आप निश्चिंत रहो। आप हर बात में हाँ-जी, हाँ-जी करते रहो। स्वयं भी हल्के रहो और सर्व को भी हल्का रखो।
बच्चे, किसी भी बात को instant मना मत करो, उस समय मुस्कुराकर उस बात को हल्का कर दो। फिर अपने ऊँच स्वमान में स्थित हो, शिव बाप को संग रख, उन्हें अपने दिल की बात कह दो। और यदि फिर भी अगर कोई अपनी बात ऊपर रखें तो उनके अनुसार चलो, परन्तु वातावरण को भारी मत करना, ना ही स्वयं की सोच से और ना ही उस आत्मा की सोच से…।
बस स्वयं के संकल्प को भी तेरा-तेरा कर दो और उस आत्मा को भी।
फिर जल्दी ही वह आत्मा भी परिवर्तन हो जायेगी। अन्य आत्माओं पर भी आपके vibrations का प्रभाव पड़ता है। बस वह आपको परिवर्तन करने के निमित्त है, इसलिए स्वयं के स्वभाव-संस्कार को बिल्कुल flexible बना लो।
जितना-जितना आपके अन्दर moulding power आती जायेगी, उतनी ही आपकी शुभ भावना, शुभ कामना उन आत्माओं को परिवर्तन कर देगी। बस आप स्वयं पर attention रखना। खुद को किसी भी बात में भारी मत करना। जब आप present में रहोगे अर्थात् ना ही past का सोचोगे और ना ही future का, बल्कि present में रह हर संकल्प को बाप को समर्पण कर हल्के और निश्चिंत रहोगे, तो जल्दी ही आप सभी में एक बड़ा परिवर्तन अनुभव करोगे।
बस सर्व आत्माओं के प्रति रहम और कल्याण की भावना रखना।
देखो बच्चे, आपके परिवर्तन से ही वह आत्मायें परिवर्तन होगी। इससे आपके घर का वातावरण भी परिवर्तन होगा, और फिर ही तो आपका घर light house-might house बनेंगा। बस हर बात में positive रहना है। जब आप बच्चों पर परमात्मा बाप की नज़र है और जब आप बच्चे भी हर कदम बाप की श्रीमत प्रमाण उठाते हो, तब तो हर बात में कल्याण ही कल्याण है।
देखो, बाप आप बच्चों को आप समान बनाने आया है तो आप भी अपना full सहयोग दो। बस हर संकल्प को तेरा-तेरा करते चलो, निश्चय रखो और निश्चिंत रहो।
बस फिर तो देखते ही देखते मंज़िल पर पहुँच जाओगे।
अच्छा । ओम् शान्ति ।
Peace Of Mind TV
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Reliance # 640 |
Jio TV |