To Read 20 October Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
*Om Shanti*
*21.10.2017*
★【 *आज का पुरुषार्थ* 】★
जिन बच्चों ने knowledgeful बन, शिव बाप को साथ रख स्वयं को गुण स्वरूप और शक्ति स्वरूप बनाने का attention दिया है और इसमें सफलता भी प्राप्त की है, उन बच्चों के सम्पन्न स्वरूप ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। चाहे उन आत्माओं की स्थिति स्थूल में हिसाब-किताब आने के कारण ऊपर-नीचे होती है, फिर भी वह आत्मायें knowledgeful बन बाप की श्रीमत प्रमाण अपना हिसाब-किताब चुक्तू करने का पुरूषार्थ कर रहे हैं अर्थात् दृढ़ता पूर्वक स्वयं पर attention दे बाप की श्रीमत प्रमाण कर्म व्यवहार में आते हैं … तो कुछ ही समय में अर्थात् हिसाब-किताब जोकि उन आत्माओं का बहुत ही थोड़ा-सा बचा है सहज ही खत्म हो जायेगा क्योंकि वह आत्मायें अपना नया हिसाब-किताब नहीं बना रहे हैं और हिसाब-किताब चुक्तू होते ही वह आत्मायें बाप-समान बन बाप के समीप बैठ विश्व-परिवर्तन का कार्य झटके से कर देंगी।
बच्चे, अभी आप तीनों कालों को जानते हो, लेकिन देख नहीं पा रहे हो, इसलिए हलचल में आते हो, परन्तु बाप पर 100% निश्चय रख स्वयं को विजय रत्न समझ ऊँचा पुरूषार्थ करो, ना ही अलबेले बनो … ना ही दिलशिकस्त अर्थात् ना ही थकना है … और ना ही हार खानी है। बस दृढ़ता पूर्वक अपने हर कर्म पर attention दे चलते जाना है। बस आप बच्चों को श्रीमत प्रमाण चलने का attention ही रखना है और सारा कार्य तो बाप स्वयं कर देंगे। बस बच्चे बेफिक्र बादशाह बन खुशी-खुशी उमंग-उत्साह के साथ उड़ते चलो।
जिन बच्चों की अंगुली स्वयं भगवान ने पकड़ी हो उन्हें रास्ते की क्या परवाह…?
अच्छा । ओम् शान्ति ।
【 *Peace Of Mind TV* 】
Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 | Reliance # 640 |
Jio TV |