To Read 3 April Shiv Baba’s Mahavakya :- Click Here
Om Shanti
04.04.2019
★【 आज का पुरूषार्थ】★
बाबा कहते हैं … बच्चे, बहुत alert होकर, carefully, love and light (प्रेम का प्रकाश) का अभ्यास करते रहना है … इसमें अलबेले नहीं बनना।
यदि अलबेले बनोगे तो भारी हो जाओगे और भारी आत्मा उड़ नहीं सकेगी अर्थात् ना ही वो ठीक रीति पुरूषार्थ कर पायेगी और ना ही वो आगे बढ़ पायेगी…।
LOVE & LIGHT (प्रेम का प्रकाश) का अभ्यास अर्थात् अब आँखों को जब भी use करो तो सबकुछ light ही देखो वो भी बहुत प्रेम के साथ…।
अब तो बच्चों के अन्दर एक ही लगन होनी चाहिए कि अब घर (परमधाम) जाना है via सूक्ष्मवतन अर्थात् पहले सूक्ष्मवतन जाना है…।
तो जहाँ जाना होता है ना, तो वैसी dress पहननी होती है … इसलिए अभी से फरिश्तों की dress पहनकर रखोगे, तब ही तो जल्दी से जल्दी इस लौकिक part को finish कर अलौकिक part बजा पाओगे…।
इसलिए हमेशा light की dress पहनकर गुणों और शक्तियों की seat पर set रहो।
बच्चे, बहुत महीनता से स्वयं के मन-बुद्धि की checking करनी है कि यह love and light (प्रेम का प्रकाश) का पुरूषार्थ अच्छी तरह से कर रहा है…?
जहाँ भी संकल्पों में अलबेलापन है, check कर change कर देना है।
अब आपके अन्दर केवल प्यार ही प्यार होना चाहिए…।
देखो, आपकी माला है ना वो जिस धागे में पिरोई है वो प्यार का धागा है … अर्थात् आप सब मणके एक-दूसरे के प्यार में समीप आते चले जाते हो। इसलिए किसी भी आत्मा के लिए अब आपके अन्दर साधारण वा व्यर्थ भी नहीं होना चाहिए…।
यदि किसी की गलती भी देखते हो ना, तो उसे शान्तिपूर्वक, शुभ भावना और शुभ कामना का सहयोग दो…।
यही आपकी शुद्ध vibrations सबका परिवर्तन कर देंगी…।
अच्छा। ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
Dish TV # 1087 | Tata Sky # 1065 | Airtel # 678 | Videocon # 497 |
Jio TV |